हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी दबोचा

0
711

हरिद्वार। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती 6 जनवरी को ग्राम झबरेडी कलां निवासी एक व्यक्ति ने थाना झबरेडा में तहरीर देकर बताया था कि 4 जनवरी को विकेश उर्फ मिलट्री पुत्र कुलवीर निवासी ग्राम झबरेडी कलां द्वारा उनके पुत्र नितिन उर्फ मोनू को गाली गलौच कर जान से मारने के इरादे से उस पर तमन्चे से गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया व बीच बचाव कर रहे शेर सिंह पुत्र कर्ण सिंह भी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उनके पुत्र नितिन व शेर सिंह को उपचार हेतु एम्स चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी विकेश की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। जिसको पुलिस द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद देर रात झबरेडा मंगलौर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY