स्थानांतरित हुए अधिकारियों को दी भावभीनी विदाई

0
732

देहरादून। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय एवं अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के स्थानांतरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य पुलिस स्थानान्तरित अधिकारियो को शुभकामनाओं सहित दी भावभीनी विदाई। आज पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा स्थानान्तरित अधिकारियो के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए आमजन की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता एवं सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्थानान्तरित अधिकारियो को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक यातायात, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देहरादून का पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एंव पंकज गैरोला, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर का पुलिस अधीक्षक क्राईम/ट्रैफिक, जनपद हरिद्वार के पद पर स्थानांतरण हुआ है।

LEAVE A REPLY