एसएसपी ने दरोगाओं के कार्यक्षेत्र मे किया फेरबदल

0
45

देहरादून। एसएसपी अजय सिह ने 15 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए दर्शन काला को चौकी प्रभारी श्यामपुर के साथ ही एसओजी देहात का प्रभार भी सौंपा। आज यहां एसएसपी अजय सिंह ने 15 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए दर्शन काला को चौकी प्रभारी श्यामपुर के साथ ही एसओजी देहात का भी प्रभारी बनाया। इसके साथ ही राकेश शाह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला से कोतवाली नगर, गुमान सिंह नेगी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मसूरी से थाना कैण्ट, संजय रावत को प्रेमनगर से कोतवाली पटेलनगर, संदीप पंवार को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से कोतवाली विकासनगर, दीपक गैरोला को चौकी प्रभारी पंडितवाडी से थाना राजपुर, दीपक मैठाणी को चौकी प्रभारी झाझरा से कोतवाली मसूरी, भरत सिंह रावत को चौकी प्रभारी धर्मावाला से कोतवाली डालनवाला, मनोज भटट को चौकी प्रभारी कुठालगेट से कोतवाली नगर, मनवर सिंह नेगी को चौकी प्रभारी एम्स से थाना प्रेमनगर, जगत सिंह को चौकी प्रभारी श्यामपुर से कोतवाली ऋषिकेश, विवेक भण्डारी को चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर से सहसपुर, पंकज कुमार को चौकी प्रभारी हरर्बटपुर से कोतवाली पटेलनगर, आदित्य सैनी को कोतवाली विकासनगर से कोतवाली डालनवाला, व मुकेश कुमार को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से थाना सहसपुर भेजा गया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।

 

LEAVE A REPLY