अपराध: शातिर चैन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

0
27

देहरादून। चेन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री एनक्लेव नेहरू कॉलोनी निवासी एक महिला द्वारा 112 पर सूचना दी कि शांति एनक्लेव मेन गेट के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनके गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए हैं। सूचना पर तत्काल थाना नेहरु कॉलोनी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा पीडिता से घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तो के हुलिए तथा घटना के बाद उनके भागने के रास्तों के सम्बंध में जानकारी जुटायी गई। दिनदहाडे हुई चेन स्नेचिंग की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नेहरुकालोनी को आवश्यक निर्देश दिये गए। गठित पुलिस टीमों द्वारा किए गए प्रयासों से गत रात्रि मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को चेन लूट की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो के पुनः किसी घटना को अजांम देने के लिये देहरादून वापस आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीमो द्वारा तत्काल अलग-अलग स्थानो पर अभियुक्तों की तलाश हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों गुरमीत तथा विजेन्द्र निवासी हरिद्वार को दूधली रोड से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से घटना में लूटी गई दो चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा कावड़ियों के भेष में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था और पुलिस से बचने के लिये आरोपी कांवड़ियों के झुंड में शामिल हो जाते थे। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त के विरूद्व देहरादून के अलावा अन्य जनपदो मे भी लूट के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

LEAVE A REPLY