एटीएम बदल कर लोगों को ठगने का आरोपी गिरफ्तार

0
22

देहरादून। धोखाधड़ी से लोगो का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकालने वाला एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विगत दिनों कारबारी ग्रान्ट, पटेलनगर निवासी एक पीड़ित द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 13-01-2024 को वह भुड्डी गाँव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गए थे, इसी दौरान वहाँ पर एक लडके ने उन्हें बातो मे उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से सारे पैसे निकाले लिए। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की। परिणाम स्वरूप गत दिवस पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त सोनू हाल पता बादशाहीबाग, थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी से एटीएम बदलकर निकाले गए कुल 90400 रुपए, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, 1 सोने की चैन व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0- UP 11 CB- 7989 बरामद की गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी एटीएम ठगी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध देहरादून व अन्य जनपदों में एटीएम ठगी, वाहन चोरी व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY