50 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी दबोचा

0
45

देहरादून। शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधडी कर फरार चल रहे दस हजार के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार भानियावाला निवासी उत्तम सिंह पवार ने गत दिनों डोईवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पहचान मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी गाजियाबाद से थी जोकि शेयर मार्केट का काम करता था। मोहित ने उनको प्रलोभन देकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर ठग लिए और फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था । इसी क्रम में लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए गत रात्रि आरोपी मोहित अग्रवाल को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

LEAVE A REPLY