चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
1107

देहरादून। चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिर अपराधियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा, खुखरी, एटीएम कार्ड्स तथा नकबजनी की घटना को अजांम देने के लिए लाया गया आलानकाब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि सेलाकुई पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि खाटू श्याम मंदिर के पीछे एक वर्ना गाड़ी खडी है, जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर खाटू श्याम मन्दिर के पीछे एक गाड़ी खड़ी थी तथा पास में ही गन्ने के खेत से कुछ व्यक्तियों की आपस में बात करने की आवाज आ रही थी, जो सेलाकुई बाजार में ज्वैलरी शॉप तथा एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मौके पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को शक होने पर पकड़ लिया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खुखरी, 03 कारतूस, आला नकब तथा अलग-अलग बैंकों के 34 एटीएम कार्ड बरामद हुये। अभियुक्तों की पहचान राहुल खान पुत्र खुर्शीद, रिजवान पुत्र वारिस, नसीम अहमद पुत्र हजारुद्दीन व तारिक हुसैन पुत्र हारून निवासी हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चारो अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जोकि गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अजांम देते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में गैंगस्टर एक्ट, एटीएम ठगी तथा चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY