महिला की अश्लील फोटो बनाई, मांगे पैसे

0
48

देहरादून। अश्लील फोटो पर महिला का चेहरा लगाकर उसको बदनाम करने की धमकी देने की एवज में रूपयों की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार अनारवाला निवासी महिला ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकेे द्वारा अपने मोबाईल पर टैप मनी मैनेजर डाउनलोड किया गया था। जिस पर उसके एसबीआई बैंक एकाउण्ट में 3540 रूपये प्राप्त हुए थे। उसके द्वारा इस लोन को समाप्त करते हुए अपने मोबाईल नम्बर पर विभिन्न मोबाईल नम्बरों से कॉल प्राप्त होने पर लोन का समय से पूर्व ही भुगतान कर दिया गया। इसके बाद भी और अधिक पैसा जमा करने की मॉग करते हुए उसके मोबाईल पर अन्य मोबाईल नम्बरों से व्हट्सएप कॉल व मैसेज प्राप्त होने शुरू हो गये हैं, जिन्होने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह लोन कंपनी से बोल रहे हैं और जो लोन उनके द्वारा लिया था, उसमें अभी रकम बकाया है। पैसा जमा ना करने पर उसको उसकी फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर उसके परिचितों को भेजने की धमकी देने लगे। इसी बीच उसकी मौसी ने उसको बताया कि उनके व्हाट्सएप्प पर एक मैसज प्राप्त हुआ है जिसमें उसकी अश्लील फोटो लगी है। फोटो को देकर उसको यकीन हुआ किसी साईबर ठग ने उसके द्वारा एप्प में जमा किये गये आधर कार्ड व पैन कार्ड के अतिरिक्त जो सेल्फी ली गई थी, उसका दुरूपयोग कर अश्लील फोटो पर उसका चहरा लगा कर उसके परिचितों व रिश्तेदारों को उस पर और अधिक पैसा जमा करने का दवाब बनाने के लिये मैसेज भेज जा रहें है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY