शिक्षा लोन दिलाने के नाम पर ठगी

0
57

देहरादून। खुद को नामी लोन कंपनी का मैनेजर बनकर 95 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ब्रहमपुरी निरंजनपुर निवासी रामनरेश ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके द्वारा 06 नवम्बर को होम क्रेडिट के माध्यम से एक ऑनलाईन लोन लिया गया था। इसके पश्चात उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया और अपने आप को होम क्रेडिट का मैनेजर बताते हुये उसके द्वारा लिये गये लोन के सम्बन्ध् में जानकारी दी व ली गयी और बताया गया कि जो लोन उसके द्वारा लिया गया है, वह बहुत मंहगा लोन है, उसको शिक्षा लोन लेना चाहिए था जो काफी सस्ता रहता है। उसके द्वारा उस व्यक्ति पर विश्वास करके शिक्षा लोन लेने के लिये कहा तो तथा कथित मैनेजर द्वारा बताया कि जो लोन उसके द्वारा लिया गया है पहले उसको जमा करना पडेगा, उसके पश्चात उसको दूसरा लोन दिया जायेगा। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाईल व्हाट्सएप पर एक स्कैनर भेजकर पैसे डालने के लिये कहा गया, जिस पर विश्वास कर उसके द्वारा दिये गये स्कैनर के माध्यम से 95 हजार रुपये उसे भेज दिये गये। बाद में वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। उसके द्वारा होम क्रेडिट कस्टमर केयर से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके यहां ऐसे लोन देने की कोई प्रक्रिया नहीं है, सम्भवतः उसके साथ किसी व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गयी है।

LEAVE A REPLY